WATCH: ये बॉल थी या अजूबा! बुमराह के सामने गुमराह हो गए बेन स्टोक्स

जसप्रीत बुमराह ने VIZAG टेस्ट में तबाही मचा दी। उन्होंने इंग्लिश टीम की पहली इनिंग में एक या दो नहीं बल्कि छह विकेट चटकाए हैं।
Ben Stokes was bowed by Bumrah: विशाखापट्टनम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लिश टीम की पहली इनिंग में गेंद से तबाही मचा दी। बुमराह ने 15.5 ओवर किये और इस दौरान सिर्फ 45 रन देकर 6 विकेट चटका डाले। Ben Stokes' () जब स्टोक्स बोल्ड हुए तब विकेट गिरने के बावजूद एक समय ऐसा था जब वो इस पर यकीन नहीं कर पा रहे थे और अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बुमराह ने इंग्लैंड की इनिंग के 50वें ओवर में बेन स्टोक्स का शिकार किया। स्टोक्स एक छोर संभालकर 47 रन बना चुके थे। वो धीरे-धीरे एक साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे और इसी बीच बुमराह ने उनके इरादों पर अपनी बुलेट गेंद से पानी फेर दिया।

Trending
जसप्रीत ने राउंड द विकेट से आकर बेन स्टोक्स के लिए जाल बुना था। इस गन गेंदबाजी की ये बॉल पिच से टकराकर बेहद तेज गति से स्टोक्स को अंदर की तरफ आई। स्टोक्स गेंद को डिफेंस करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने अपने बैट का पूरा फेस तक खोल दिया, लेकिन यहां अजूबा हुआ और ये गेंद इंग्लिश कप्तान को चकमा देते हुए सीधा स्टंप से टकरा गई। स्टोक्स आउट हो चुके थे और इस पर वो यकीन नहीं कर पाए। उन्होंने अपना बैट तक छोड़ दिया जिसे देखकर ये झलक उठा कि इंग्लिश खिलाड़ी पूरी तरह हैरान है।