Sarfaraz Khan-Rohit Sharma: रोए तो गले लगाया, रन आउट हुए तो कैप फेंकी... डेब्यू मैच में रोहित शर्मा ने यूं दिया सरफराज खान का साथ

Rohit Sharma is angry with Ravindra Jadeja but supports Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट के पहले दिन 62 रनों की पारी के दौरा जता दिया कि उनके सेलेक्शन को लेकर जो चर्चाएं हुईं, ज‍ितनी बार हुईं, आख‍िर वो क्यों हुईं ? सरफराज खान ने साब‍ित कर द‍िया क‍ि उनको बस एक मौके का इंतजार था. एक पारी से किसी ख‍िलाड़ी के फ्यूचर का आकलन नहीं हो सकता है, लेक‍िन उन्होंने यह तो द‍िखा दिया क‍ि वो क्यों टीम इंडिया में जगह ड‍िजर्व करते थे. युवराज स‍िंंह, क्रि‍स गेल, यूसूफ पठान, सूर्यकुमार यादव जैसे द‍िग्गजों ने भी सरफराज की पारी की तारीफ की.
सरफराज 15 फरवरी को डेब्यू पारी के दौरान बदक‍िस्मती से जडेजा के कॉल के बाद रन आउट हो गए, लेकिन उन्होंने वो छाप छोड़ दी, जिसकी उम्मीद तमाम क्रिकेट फैन्स कर रहे थे. सरफराज की पारी से ज्यादा इस मैच में रोहित शर्मा भी चर्चा में आए, शतक तो हिटमैन ने बनाया ही, लेकिन वो सरफराज खान और उनके पर‍िवार के साथ एकदम मजबूती से खड़े हुए नजर आए.

सरफराज के पिता नौशाद खान जब डेब्यू के बाद रोए तो उन्हें रोहित शर्मा ने सपोर्ट किया. रोहित सरफराज के पिता के पास गए, उनको गले लगाया हिम्मत दी. जैसे ही सरफराज खान रन आउट हुए, पेवेल‍ियन में बैठे हिटमैन ने गुस्से में कैप फेंक दी. रोहित का ऐसा गुस्सा हाल फ‍िलहाल में मोहाली में अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ टी20 मैच में देखा गया था, जब वो 0 पर रन आउट हो गए थे.

यह भी पढ़ें: जब ग‍िल पर गुस्सा हुए थे रोहित शर्मा 

लेकिन रोहित का यह रिएक्शन उनके खुद के उस रन आउट से भी ज्यादा द‍िखा. रोहित का यह गुस्सा संभवत: इस बात का प्रतीक था कि वह घरेलू क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सरफराज खान से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे. ऐसा लगा कि उधर सरफराज रन आउट हुए, इधर रोहित का दिल टूट गया हो.

सरफराज खान का बल्ला डेब्यू पारी में एकदम मिडास टच में लग रहा था, लग रहा था था कि वो एक प्रचंड पारी खेलेंगे. पर जडेजा के साथ 82वें ओवर की पांचवी गेंद पर वो गफलत का श‍िकार हो गए और 62 रनों पर आउट हो गए.
अपनी पारी के बाद सरफराज हल्के कदमों से राजकोट में पेवेल‍ियन की ओर लौटे, फ‍िर चुपचाप काफी देर तक अकेले ही बैठे रहे. सरफराज ने अपना सिर पकड़ लिया, क्योंकि पहले मैच में इस तरह से उनकी पारी का अंत होगा. उन्होंने खुद भी नहीं सोचा था.


वैसे सरफराज क‍िस कदर इस पारी में हावी थे इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं क‍ि जब जडेजा 84 रनों पर थे, तब सरफराज क्रीज पर आए. वहीं जडेजा के 15 रन बनाने में सरफराज ने 4 गुना ज्यादा रन यानी 62 रन ठोक दिए. सरफराज के रन आउट होने के बाद जडेजा ने एक पोस्ट कर उनसे पब्ल‍िकली माफी मांगी.

सरफराज खान का डेब्यू मैच देखने के लिए पिता नौशाद खान और उनकी पत्नी रोमाना जहूर राजकोट पहुंचे. ये मोमेंट देखने लायक था. रोमाना बुर्का पहनकर मैदान में पहुंची, जैसे ही सरफराज को डेब्यू कैप दी गई. वह भावुक हो गईं. इस पर सरफराज ने प्यार से रोमाना के आंसू पोंछे.

वहीं सरफराज के पिता नौशाद खान ने सरफराज की टेस्ट कैप को प्यार से चूम लिया, उनके आंसू छलक गए. सरफराज के पिता मैदान पर काफी भावुक हो गए थे. इसके बाद रोहित ने भी ढांढस बंधाया, उनके गले भी लगे, नौशाद कमेंट्री बॉक्स में भी गए. सरफराज खान को अन‍िल कुंबले ने डेब्यू कैप पहनाई. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप सौंपी. राजकोट टेस्ट सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू टेस्ट मैच रहा. सरफराज भारत के 311वें और जुरेल 312वें टेस्ट खिलाड़ी बने.