Political race 2024: राहुल, तेजस्वी और अखिलेश... मोदी मैजिक के सामने 120 सीटों पर तीन लड़कों की नैया कैसे होगी पार?

Rahul Gandhi Akhilesh Yadav Tejaswi Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एक तरफ टूटता-बिखरता इंडिया गठबंधन है तो वहीं दूसरी तरफ तूफान की तरह बीजेपी चुनावों के लिए आगे बढ़ रही है. इसी बीच राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के चर्चे हैं. चर्चे इसलिए हैं क्योंकि विपक्षी एकता के नाम पर इन्हीं में उम्मीद नजर आ रही है. ममता बनर्जी गठबंधन से निकल चुकी हैं, नीतीश तो एनडीए में जा ही चुके, केजरीवाल पंजाब के बाद दिल्ली में भी रिश्ता कब तोड़ दें, पता नहीं. इसलिए यह समझना जरूरी है कि यूपी-बिहार की 120 सीटों पर क्या स्थिति बन सकती है. इनमें कौन भारी पड़ सकता है और इनकी क्या तैयारी है.
बिहार से शुरू करें तो फिलहाल तेजस्वी यादव राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए, उनकी गाड़ी चलाई, उनके साथ मंच पर साझा किया और फिर ये कहकर भी उन्हें बड़ी राहत दी कि राहुल जी आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं. कांग्रेस के लिए अच्छी ख़बर है कि बिहार में दोस्ती सलामत है. और ये दूसरी तस्वीर राहुल गांधी के यूपी में एंट्री लेने की है. चंदौली से एंट्री ली है उन्होंने. वाराणसी भी जाएंगे. उसके बाद अमेठी-रायबरेली-कानपुर होते हुए मध्य प्रदेश निकल जाएंगे.खबर तो है कि जैसे बिहार में तेजस्वी ने न्याय यात्रा की शोभा बढ़ाई, वैसे ही यूपी में अखिलेश भी बढ़ाएंगे, लेकिन कब और किस जगह शामिल होंगे, इसे लेकर कोई पक्की खबर नहीं है.

'मोदी मैजिक' के सामने 3 लड़के?
असल में यूपी-बिहार की 120 सीटों पर तीन लड़के मोदी से लडेंगे कैसे?..सीटें कैसे बांटेंगे, रणनीति क्या होगी?..एजेंडा क्या होगा?..मिलकर प्रचार कब करेंगे..वगैरह-वगैरह, यह समर्थकों के सामने यक्ष प्रश्न बना हुआ है. क्योंकि साथ आने का प्रयोग पहले फेल हो चुका है, उसके बाद झगड़े भी हो चुके हैं. सीट शेयरिंग के अते-पते नहीं है. अखिलेश ने तो कुछ उम्मीदवार भी अनाउंस कर लिए. .. अंदरूनी खींचतान अलग मची हुई है. उधर RJD के 3 विधायक टूटे थे, इधर राज्यसभा चुनाव को लेकर अखिलेस की पार्टी में भी कलह कम नहीं है. .. कुछ डेटा भी है, ताकि समझ में आ सके कि मोदी के सामने ये 3 लड़कों वाला कॉम्बिनेशन कहां टिकता है.

बिहार में न्याय यात्रा में शामिल हुए तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने राहुल गांधी की गाड़ी ड्राइव की
तेजस्वी ने राहुल के साथ मंच भी शेयर किया
उत्तर प्रदेश में न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश
खरगे ने दिया था अखिलेश यादव को न्योता
UP में कांग्रेस-SP के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा
चुनाव में साथ उतर सकते हैं राहुल-अखिलेश-तेजस्वी

1-राहुल गांधी

ताकत कमजोरी

संगठन की ताकत घटता वोटबैंक

प्रमुख विपक्षी चेहरा छिटक रहे कई सहयोगी

2-अखिलेश यादव

ताकत कमजोरी

PDA की रणनीति गठबंधन के भरोसे

UP की राजनीति में पकड़ पार्टी में टूट का डर

3-तेजस्वी यादव

ताकत कमजोरी

BJP विरोधी चेहरा गठबंधन बचा नहीं पाए

युवाओं-पिछड़ों में लोकप्रिय पार्टी में टूट नहीं रोक पाए

लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे बिहार

पार्टी सीट वोट

BJP 22 29.86%

RJD 4 20.46%

JDU 2 16.04%

कांग्रेस 2 8.56%

LJSP 6 6.5%

NCP 1 1.22%

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे बिहार

पार्टी सीट वोट

BJP 17 24%

JDU 16 22.26%

LJSP 6 8%

कांग्रेस 1 7.85%

लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे उत्तर प्रदेश

पार्टी सीट वोट

BJP 71 42.63%

SP 5 22.35%

कांग्रेस 2 7.53%

अन्य 2 0.02%

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे उत्तर प्रदेश

पार्टी सीट वोट

BJP 62 49.97%

BSP 10 19.42%

SP 5 18.11%

अपना दल 2 1.21%

कांग्रेस 1 6.36%

'120 सीटों' का मुक़ाबला

- UP में 80, बिहार में 40 लोकसभा सीटें
- उत्तर प्रदेश में था BSP-SP का गठबंधन
- BSP-SP गठबंधन को मिले थे 38% वोट
- दोनों मिलकर जीत पाए थे कुल 15 सीटें
- अकेले BJP को मिले थे करीब half वोट
- बिहार में NDA को मिली थी बड़ी जीत
- बिहार में 40 में से 39 पर NDA जीता
- अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी RJD