‘मां की बड़ी याद आ रही है’, पिता LK आडवाणी को मिला भारत रत्न तो क्या बोलीं बेटी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा हुई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकरी लोगों को दी है। इसके बाद से ही लोग आडवाणी को बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर लाल कृष्ण आडवाणी का नाम ट्रेंड कर रहा है। आइये जानते हैं आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर क्या कह रहे हैं सरकार और उनसे जुड़े लोग !
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने X पर लिखा कि देश के वरिष्ठतम नेता और हमारे मार्गदर्शक आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा अत्यंत सुखद और आनंददाई है। आज़ादी के बाद देश के पुनर्निर्माण में आडवाणी जी की अहम भूमिका रही है। आडवाणी जी राजनीति में शुचिता के जीवंत उदाहरण है। मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं तथा आडवाणी जी के स्वस्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं।
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर बेटी प्रतिभा आडवाणी ने कहा, “मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है। आज मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो मेरी मां हैं, जिनका दादा(लालकृष्ण आडवाणी) के जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है। मैंने जब दादा को बताया तो वे बहुत खुश थे। उन्होंने यही बात बोली कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया और देश के शुक्रगुजार हैं।”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा, भारत रत्न से सम्मानित होने की घोषणा पर श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को हार्दिक बधाई! भारत के विकास और अनुकरणीय संसदीय सेवा में उनके महत्वपूर्ण योगदान ने एक अमिट छाप छोड़ी है। जमीनी स्तर से लेकर उपप्रधानमंत्री से लेकर राम मंदिर आंदोलन तक, राष्ट्र के प्रति उनकी समर्पित सेवा वास्तव में सराहनीय है। विशाल कद वाले नेता के लिए यह एक उचित सम्मान है।
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा, आज बेहद खुशी एवं गर्व का दिन है। कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि भारतीय राजनीति के शलाका-पुरुष, भारतीय चिंतना को शताब्दियों के लिए नियमित कर देने वाले आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को “भारत-रत्न” से सम्मानित होने पर सादर प्रणाम सहित शुभकामनाएं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और सीखने के अनगिनत अवसर मिले।
Tags:
POLITICS