Johnny Lever: जॉनी लीवर ने की शाहरुख की दिल खोलकर तारीफ, सलमान खान को बताया 'मूडी और बेफिक्र'
विस्तार
चर्चित कॉमेडी स्टार जॉनी लीवर ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। इंडस्ट्री में वे हर दौर से गुजरे हैं। उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार से लेकर कई सुपरस्टार के साथ काम किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने कई कलाकारों को सुपरस्टार बनते हुए भी देखा है। हाल ही में एक बातचीत के दौरान जॉनी लीवर ने फिल्मी सितारों के बारे में अपने विचार साझा किए।
फिल्मी सितारों के बारे में की चर्चा
एक बातचीत के दौरान जॉनी लीवर ने अपने बचपन, संघर्ष, शोहरत और फिल्मी दुनिया में को-स्टार्स के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात की। उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपना काम करने का अनुभव साझा किया। जॉनी ने कहा, 'हम दोनों ने 'बाजीगर' में साथ काम किया है, उससे पहले वह 'राजू बन गया जेंटलमैन' में आए थे। लेकिन, उस समय वह उतने मशहूर नहीं थे। शूटिंग के दौरान शाहरुख से ज्यादा लोग मुझे जानते थे। मैं उस समय एक स्टार था और शाहरुख उभरते हुए सितारे थे'।
शाहरुख की तारीफों के बांधे पुल
जॉनी लीवर ने आगे कहा कि उन्होंने आज तक शाहरुख खान जैसा कोई मेहनती इंसान नहीं देखा है। उन्होंने आगे कहा, 'अक्षय कुमार और वह दोनों ही बहुत मेहनती हैं, लेकिन दोनों में अंतर है। शाहरुख खान फाइटिंग में कमजोर रहे। डांसिंग में कमजोर थे। सलमान खान और शाहरुख खान के साथ मैंने 'करण अर्जुन' में काम किया है। उसमें शूट के दौरान सलमान परफेक्ट टेक दे रहे थे। शाहरुख की वजह से रीटेक होते थे। शाहरुख खान ने खुद पर बहुत काम किया और खुद को सुपरस्टार बना लिया। अब वह डांस में भी माहिर हैं और फाइट भी कर सकते हैं'।
सलमान खान को बताया बेफिक्र
सलमान खान के बारे में बात करते हुए जॉनी लीवर ने कहा कि 'वे बहुत मूडी हैं'। एक्टर ने कहा, 'सलमान बहुत फ्री रहना पसंद करते हैं और बहुत टेंशन नहीं लेते। वे बहुत उम्दा इंसान हैं और अपनी ही दुनिया में मस्त रहते हैं।' जॉनी ने आगे कहा, 'शाहरुख खान अपने काम को लेकर बहुत गंभीर हैं और जो किरदार अदा कर रहे होते हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी लेते हैं। वहीं, सलमान बेफिक्र रहते हैं। समय के साथ शाहरुख ने जो भी किया, लोगों को वह पसंद आने लगा। वे अपने काम में तल्लीनता से लगे रहे'।
Tags:
Entertainment