IND versus ENG second Test: भारत रोकेगा विजय रथ या इंग्लैंड बनाएगा नया रिकॉर्ड, एशिया में नहीं हुआ कभी 399 रन चेज
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में जारी दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इस टेस्ट मैच में मेजबान टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य दिया है. मेहमान टीम को यदि इस टेस्ट मैच को जीतना है तो उसे इंतिहास रचना होगा. क्योंकि आज तक भारत ही नहीं बल्कि एशिया में किसी टीम ने इतने बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं किया है. पहली पारी में 396 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने दूसरे पारी में 255 रन बनाए. इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी में 143 रन की बढ़त मिली. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. हालांकि अभी उसे जीत के लिए 332 रन की जरूरत है. इस मैच में पूरे 180 ओवर का खेल बाकी है. विकेट भी बल्लेबाजों की मददगार है. ऐसे में इस मुकाबले में कुछ भी हो सकता है.
इंडिया में 5 सबसे बड़े रन चेज की बात करें तो साल 2008 में मेजबान टीम ने चेन्नई में इंग्लैंड (IND versus ENG) के खिलाफ 4 विकेट पर 387 रन का लक्ष्य हासिल किया था वहीं 1987 में टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में चौथी पारी में 5 विकेट पर 276 रन बनाकर सफलता पूर्वक रन चेज किया. साल 2011 में भारत ने फिर दिल्ली टेस्ट मैच में विंडीज के खिलाफ 5 विकेट पर 276 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने 2012 में बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट पर 262 रन का लक्ष्य हासिल किया वहीं 2010 में ब्रेबॉर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट पर 256 रन बनाकर जीत दर्ज की.
Tags:
Cricket