Hyundai की कारों पर बंपर छूट, यहां कौडियों के भाव बिक रहीं गाड़ियां, आप भी पढ़ लें पूरी डिटेल
Hyundai Verna rebate subtleties in hindi: आप लंबे समय से कार लेना चाहते हैं, लेकिन उनके सस्ते होने का इंतजार है। Hyundai is the best in the business. दरअसल, कंपनी अपनी कई गाड़ियों पर छूट दे रही है। इसमें कंपनी की तरफ से कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है वहीं, डीलरशिप गिफ्ट ऑफर कर रहे हैं। The Hyundai Verna costs $55,000, which is a lot of money. वहीं, अपनी धांसू एसयूवी कार Alcazar पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
Hyundai Alcazar में पांच वेरिएंट आते हैं
Hyundai Alcazar में पांच वेरिएंट आते है। यह हाई एंड बिग साइज कार है। अपनी इस हाई पावर कार में कंपनी 1493 cc का इंजन ऑफर कर रही है। मिलता है। बाजार में कार का बेस मॉडल 19.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। वहीं, कार का टॉप मॉडल 24.67 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में 20.4 kmpl तक की माइलेज निकलती है। इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम पूरी तरह ऑटो मोड पर चलता है। अगर आपकी कार के अधिक नजदीक आता है और उससे हादस होने का खतरा है तो यह सिस्टम आपको अलर्ट देता है।
10.25-- Hyundai Alcazar हुंडई की इस स्मार्ट कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक लगाए गए हैं। Hyundai में Esteem, Platinum, Platinum (O), Mark, और Mark (O) पांच वेरिएंट आते हैं। यह कार हैवी सस्पेंशन के साथ आती है।
Tags:
Automobile