ENG vs. IND: टीम इंडिया की 3 पीढ़ियों का ‘दुश्मन’, राजकोट टेस्ट में रचेगा इतिहास!
हैदराबाद की जीत के बाद विशाखापट्टनम में जिस तरह से इंग्लैंड के दांत खट्टे हुए हैं, उसके बाद वो चुप बैठने वाला नहीं है. वो पलटवार को बेताब हो रहा होगा. उसकी ये बेताबी उस खिलाड़ी के अंदर और आग बनकर धधक रही होगी, जो सिर्फ इस पीढ़ी का ही नहीं बल्कि टीम इंडिया की तीन पीढ़ियों का दुश्मन है. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन की. दाएं हाथ का इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज राजकोट में इतिहास रचने की राह तक रहा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. इस टेस्ट में किसका पलड़ा भारी होगा, ये तो मैच के साथ ही पता चलेगा. लेकिन, विशाखापट्टनम वाले अपने परफॉर्मेन्स में थोड़ा और धार दिया तो एंडरसन इतिहास रचते जरूर दिख सकते हैं. जेम्स एंडरसन ये करेंगे कैसे, वो बताएं उससे पहले जरा टीम इंडिया की 3 पीढ़ियों के साथ दुश्मनी के उनके कनेक्शन को जान लीजिए.
टीम इंडिया की 3 पीढ़ियों पर भारी जेम्स एंडरसन!
टीम इंडिया की तीन पीढ़ियों से मतलब है सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और शुभमन गिल से. जेम्स एंडरसन इन तीनों ही भारतीय बल्लेबाजों के सबसे बड़े दुश्मन हैं. 40 साल की दहलीज लांघ चुके एंडरसन जब सचिन तेंदुलकर के सामने गेंदबाजी किया करते थे, तब भी उनका जोश और खरोश वैसा ही था, जैसा कि शुभमन गिल के जमाने में है.
ये भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन सचिन, विराट और गिल के सबसे बड़े शिकारी है. मतलब इन तीनों भारतीय बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार आउट उन्होंने गही किया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को सबसे ज्यादा 9 बार, विराट कोहली को 7 बार जबकि शुभमन गिल को 5 बार आउट किया है.
राजकोट में रच सकते हैं इतिहास
एंडरसन, टीम इंडिया की 3 पीढ़ियों के दुश्मन कैसे हुए, ये जान और समझ लेने के बाद अब जरा राजकोट में उस इतिहास की भी बात कर लेते हैं, जिसे वो रच सकते हैं. ये कमाल वो गेंदबाजी से करेंगे. जेम्स एंडरसन के 184 टेस्ट में फिलहाल 695 विकेट हैं. मतलब 5 विकेट और लेते ही उनके टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे हो जाएंगे और ऐसा करने वाले वो पहले तेज गेंदबाज होंगे. जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक सिर्फ 1 टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए हैं.
Tags:
Cricket