टाटा ने छोड़ा सबको पीछे, ले आई भारत की पहली ऑटोमेटिक CNG कार
The Tiago CNG and Tigor CNG vehicles manufactured by Tata Motors are . ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ टियागो सीएनजी को XTA, XZA+, XZA+ डुअल टोन और XZA NRG वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. टिगोर ऑटोमेटिक सीएनजी को XZA और XZA+ वेरिएंट ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
टियागो ऑटोमेटिक सीएनजी और टिगोर ऑटोमेटिक सीएनजी भारतीय बाजार की पहली गाड़ियां हैं, जो CNG फ्यूल ऑप्शन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती हैं.
ये भी पढ़ें
Tiago iCNG AMT
नई Tiago CNG AMT को नई ब्लू कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है. वहीं Tigor CNG AMT को ब्रोंज कलर स्कीम में उतारा गया है. इसके अलावा कारों में कोई और बदलाव नहीं किया गया है.
Tigor iCNG AMT
टाटा का दावा है कि 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और कंपनी की ट्विन सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी 1 किलोग्राम गैस में 28.06 किलोमीटर का माइलेज निकाल सकती हैं.
टियागो सीएनजी ऑटोमेटिक की कीमत 7.90 लाख रुपये से शुरू हैं. वहीं टिगोर ऑटोमेटिक सीएनजी की कीमत 8.85 लाख रुपये से शुरू है. ये कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के मुताबिक हैं. ये दोनों कारें अपने मैनुअल CNG मॉडल से 55,000 से 60,000 रुपये तक महंगी हैं.
Tags:
Automobile