पाकिस्तानी Bolero इतनी महंगी कि लोग बोले "तौबा-तौबा", भारत में आ जाएंगी कई महिंद्रा बोलेरो

भारत में महिंद्रा बोलेरो की लोकप्रियता के बारे में तो सब जानते हैं. गांव-देहात में शायद ही इस एसयूवी से पॉपुलर कोई दूसरी एसयूवी हो. खराब रास्तों पर झूमती-दौड़ती ये कार देश के ग्रामीण अंचल की पहचान है. पाकिस्तान में महिंद्रा बोलेरो तो नहीं, लेकिन इससे मिलती-जुलती एक एसयूवी जरूर बिकती है. इस कार का नाम BAIC BJ40 In addition to है. पड़ोसी मुल्क में बिकने वाली इस एसयूवी को एक चाइनीज कार कंपनी बीजिंग ऑटोमोटिव ग्रुप कंपनी लिमिटेड (BAIC) बनाती है. पाकिस्तानी कंपनी Sazgar पाकिस्तान में इस कार की बिक्री करती है.
BAIC BJ40 In addition to को एक नजर देखने पर तुरंत बोलेरो का ख्याल आता है. फ्रंट से तो ये एसयूवी बिलकुल महिंद्रा बोलेरो जैसी लगती है. भारत में बोलेरो की एक्स-शोरूम 9.90 लाख रुपये से शुरू है. मगर इस पाकिस्तानी SUV का दाम सुन लिया तो हैरान रह जाएंगे. BJ40 In addition to एक पावरफुल एसयूवी है, और साथ ही पाकिस्तान की एक महंगी कार भी है.

BAIC BJ40 In addition to: The BJ40 Plus has a 1.2 megapixel resolution. भारतीय करेंसी यह कीमत करीब 35.67 लाख रुपये है. इतने दाम में भारत में कम से कम तीन महिंद्रा बोलेरो आ जाएंगी. बोलेरो केवल डीजल इंजन के साथ आती है. मगर BJ40 In addition to में सिर्फ पेट्रोल इंजन ही मिलता है.

ये भी पढ़ें

BJ40 In addition to versus Bolero: कंपैरिजन
BJ40 In addition to एक 5 सीटर SUV है, जबकि महिंद्रा बोलेरो एक 7 सीटर कार है. बोलेरो 1493cc डीजल इंजन की पावर के साथ आती है. वहीं, BJ40 In addition to में 1981cc का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. पावर ट्रांसमिशन के लिए इस एसयूवी में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. दूसरी तरफ, महिंद्रा बोलेरो केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है.

BAIC BJ40 In addition to: फीचर्स
BJ40 In addition to की लंबाई 4645mm, चौड़ाई 1925mm और ऊंचाई 1871mm है. यह एसयूवी 2745mm व्हीलबेस के साथ आती है. डैशबोर्ड पर डिस्प्ले है, जो सभी जरूरी जानकारी देता है. इसमें 8+9 वैक्यूम बूस्टर, ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, रियर थ्री-पॉइंट बेल्ट, ISOFIX, रियर चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स हैं.