श्रेयस अय्यर पर खड़ा हुआ बड़ा सवाल, विशाखापट्टनम के इस वीडियो पर मच गया है बवाल

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुनील गावस्कर. भारतीय क्रिकेट की बात हो या फिर वर्ल्ड क्रिकेट. इनसे बड़े बल्लेबाज दुनिया में अभी तक आए नहीं है. दुनियाभर के यंगस्टर्स इन्हें ही देखकर रात-दिन खुद को इनके जैसा बनाने की कोशिश में जुटे रहते हैं. लेकिन खिलाड़ी कितना भी बड़ा हो, उसकी एक ना एक बड़ी कमजोरी जरूर होती है. सचिन को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर खासी दिक्कत आती थी. विराट 9वें-10वें स्टंप की गेंद पर बल्ला फेंकने के चलते कई बार स्लिप्स में पकड़े जाते हैं. वहीं हर चीज में माहिर गावस्कर की शॉट बुक में स्वीप और बाकी एग्रेसिव शॉट नहीं थे. लेकिन इन बल्लेबाजों ने फिर भी रनों का अंबार लगाया. लेकिन अपनी एक बड़ी कमजोरी के चलते टीम इंडिया का एक बल्लेबाज आजकल बुरा फंसा हुआ है. बात श्रेयस अय्यर की हो रही है.
अय्यर को नहीं मिल रहा कमजोरी का समाधान!

श्रेयस अय्यर की सबसे बड़ी कमजोरी शॉर्ट बॉल है. और ये बात छोटे से छोटा क्रिकेट फैन भी जानता है. लेकिन अपने बचाव में अय्यर कई बार कह चुके हैं कि शॉर्ट गेंद मेरी कमजोरी नहीं है और मैं इसे खेल सकता हूं. लेकिन असल में ऐसा कतई भी नहीं है. अय्यर के पैर शॉर्ट गेंद देखते ही कांपने लगते हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. विशाखापट्टनम में खेली गई पहली पारी से श्रेयस अय्यर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में जेम्स एंडरसन गेंदबाजी कर रहे हैं. अय्यर पहले ही शफल होकर विकेट के सामने आ जाते हैं और तभी एंडरसन गेंद को पटक देते हैं. इसी के चलते अय्यर एक अजीब सी पोजिशन में आ जाते हैं. अय्यर गेंद को जोर से मारने की कोशिश में नाकाम रहते हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसका मजाब सब बना रहे हैं. अय्यर दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मात्र 27 रन बनाकर आउट हो गए.

टीम इंडिया का स्कोर 300 पार
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले दिन 6 विकेट खोकर 336 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 179 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इसके अलावा टीम इंडिया के हर एक बल्लेबाज को इस पारी में स्टार्ट मिला, लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. रोहित शर्मा 14, शुभमन गिल 34, श्रेयस अय्यर 27, रजत पाटीदार 32, अक्षर पटेल 27 और श्रीकर भरत 17 रन बनाकर आउट हो गए.