इस वजह से फ्लाॅप हो गया एक्ट्रेस चांदनी का करियर, जानें कहां हो गई हैं गुमनाम

सलमान खान की फिल्म ‘सनम बेवका’ की खूबसूरत अदाकारा चांदनी को मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में अब शायद ही अब कोई याद करता होगा। लंबे समय से चांदनी मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री फिल्मों से गायब हैं। हिन्दी फिल्मों को अलविदा कहे चांदनी को 30 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। 30 वर्ष के इस लंबे अरसे ने चांदनी की उन यादों पर भी धूल चढ़ा दी है, जब अपनी पहली फिल्म से ही चांदनी ने जबरदस्त शोहरत हासिल कर ली थी।
ऐसे नवोदिता शर्मा बनीं चांदनी  
चांदनी का असल नाम नवोदिता शर्मा है। दिल्ली की रहने वाली नवोदिता शर्मा ने जब मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो अपना नाम चांदनी रख लिया। चांदनी जब पढ़ाई कर रही थीं, तभी एक विज्ञापन के ज़रिये उन्हें पता चला कि निर्देशक सावन कुमार टाक अपनी फिल्म के लिए हिरोइन की तलाश में हैं, जिसमें सलमान खान लीड रोल में होने वाले हैं। फिल्म ‘मैने प्यार किया’ की कामयाबी के बाद सलमान लाखों जवां दिलों की धड़कन बन गए थे। ऐसे में सलमान खान के साथ काम करने के लिए चांदनी ने भी ऑडिशन के लिए फॉर्म भर दिया और सेलेक्ट भी हो गईं।

इस वजह से फ्लाॅप हुआ चांदनी का करियर
‘सनम बेवका’ सुपरडुपर हिट रही। फिल्म की कहानी से लेकर कलाकारों की अभिनय और गानों तक को खूब पसंद किया। सभी की जुबां पर चांदनी का नाम चढ़ गया था। हांलाकि चांदनी की ये चमक अधिक समय तक मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में बरकार नहीं रह सकी।चांदनी केवल पांच वर्ष तक ही फिल्मी दुनिया में टिक पाईं। बोला जाता है कि मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में चांदनी के अधिक सफल ना हो पाने की एक वजह निर्देशक सावन कुमार टाक के साथ साइन किया गया एक कॉन्ट्रेक्ट भी था। जिसके चलते कुछ अच्छी फिल्मों के ऑफर्स उन्होने गंवा दिये। और जब तक चांदनी उस कॉन्ट्रेक्स से बाहर आईं तबतक काफी देर हो चुकी थी। 1991 से लेकर 1996 तक चांदनी ने करीब 10 फिल्मों में काम किया। लेकिन कोई भी फिल्म उनकी पहली फिल्म की तरह सफल नहीं हो पाई।

सनम बेवफा’ की अदाकारा चांदनी

शादी कर चली गईं अमेरिका
वहीं फिल्मों में सफलता न मिलने के कारण अदाकारा ने इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ दिया और 1994 में चांदनी ने अमेरिका में रहने वाले सतीश शर्मा से विवाह कर ली थी। और हमेशा-हमेशा के लिए अमेरिका में बस गईं। चांदनी की अंतिम फिल्म ‘हाहाकार’ थी जो कि 1996 में रिलीज़ हुई थी। चांदनी मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री को बरसों पहले ही छोड़ चुकी हैं, लेकिन हिन्दी फिल्मों और मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री डांस से उनका मोह कभी नहीं छुटा।

अब ऐसी दिखती हैं ‘सनम बेवफा’ की अदाकारा चांदनी

अमेरिका में काफी प्रसिद्ध हैं चांदनी
अमेरिका के ऑरलेंडो में रहने वाली चांदनी वहां एक डांस एकेडमी चलाती हैं। चांदनी की ये डांस एकेडमी काफी पॉपुलर हैं। चांदनी की डांस एकेडमी के बच्चे कई स्टेज शोज़ में हिस्सा भी ले चुके हैं। चांदनी भले ही मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में गुमनाम हैं लेकिन अमेरिका में वो काफी प्रसिद्ध हैं।बात करें, चांदनी की व्यक्तिगत जीवन की तो वो अब दो बेटियां की भी मां बन चुकी हैं। उन्होने अपनी दोनों बेटियों के नाम करिश्मा और करीना कपूर की तर्ज पर करिश्मा और करीना रखा है। एक असफल फिल्मी पारी खेलने के बाद सफल डांस टीचर के तौर पर चांदनी अपनी खुशहाल जीवन जी रही हैं। वो भी मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर।