25 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च पर चलती है bajaj pulsar electric bicycle, कर सकेंगे भरपूर बचत
नई दिल्ली। इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में देश की प्रतिष्ठित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज मोटर भी अब इस प्रतिस्पर्धा में उतर चुकी है। अब कंपनी ने अपनी पुरानी पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक में तब्दील करके लॉन्च करने जा रही है। जिसमें सबसे पहला नाम बजाज पल्सर ( Bajaj Pulsar Electric) का आता है। कंपनी बजाज पल्सर अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि इसका खुलासा कपंनी की ओर से नही किया गया है। लेकिन कंपनी जल्द ही इस पर अपना एक बयान दे सकती है। आज हम आपको bajaj pulsar electric bicycle से संबंधित कुछ जानकारी देने जा रहे है।
bajaj pulsar electric bicycle की बैटरी
बजाज पल्सर इलेक्ट्रिक की मोटर के बारे में बात करें तो इसमें 10000 वाट की मोटर दी गई है इसके अलावा 5 किलो वाट आवर की क्षमता वाला बैटरी बैक दिया जाएगा। जिसे नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगेगा। वहीं फास्ट चार्जर से यह सिर्फ 2 घंटे में चार्ज हो जाएगी। इसके बाद यह इलेक्ट्रिक बाइक 150 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
bajaj pulsar electric bicycle की कीमत
bajaj pulsar electric bicycle की कीमत के बारे में बात करें तो कपंनी ने इसके दो वेरिएंट्स बाजार में पेश करेगी। जिसमें पहले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,30,000 रुपए और दूसरे की ₹1,50,000 के करीब हो सकती है। दोनों वेरिएंट्स में फीचर्स और रेंज का फर्क देखने को मिलेगा।
bajaj pulsar electric bicycle के फीचर्स
bajaj pulsar electric bicycle के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ वाई-फाई, फास्ट चार्जिंग, राइडिंग मोड, कांबी ब्रेकिंग सिस्टम और नेवीगेशन की सुविधा मिल जाएगी। वही बजाज प्लान कर रही है कि अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक में ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
Tags:
Automobile