भारत की हार पर बोले इरफान पठान- रोहित शर्मा से कुछ गलतियां हुई; क्या वाइजैग टेस्ट में सरफराज खान को मिलेगा मौका?
India versus Britain, second Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 28 रन से मिली हार ने हर भारतीय फैन को हैरान कर दिया. 12 Ben Stokes (Rohit Sharma)
चूंकि भारतीय टीम जो कि पहले ही अपने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बिना खेल रही थी, उसे विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के बिना खेलना होगा.
हालांकि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) को पूरा यकीन है कि भारत अब भी ये सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को कुछ रणनीतिक बदलाव करने होंगे.
बुधवार को एक कार्यक्रम के लिए नई दिल्ली पहुंचे पठान ने कहा, “एक मैच हम हारे हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं सीरीज हार जाएंगे. अच्छा है कि एक आध मैच हारें. मुझे यकीन है कि हम सीरीज जीतेंगे, जब सीरीज शुरू हुई तो मैंने कहा था कि भारत 4-0 या 4-1 से जीतेगी तो एक हो गया अब बाकी चार जीत सकते हैं. इंग्लैंड की टीम भी अच्छी है.”
पठान ने कहा, “रोहित, वो अच्छे कप्तान है लेकिन जरूर गलतियां की है. पिछले टेस्ट मैच को जाने दिया लेकिन उम्मीद है कि उनके जैसा अनुभवी कप्तान वापसी करने के लिए सारे दांव पेश लड़ाएं.”
भारत की हार पर अपनी प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए पठान ने कहा, “मैं कोलकाता जा रहा था, मुझे लगा 200 रन बनाने हैं. जब तक मैं लैंड हुआ हम हार गए. मैं इससे काफी हैरान हूं लेकिन यकीन है कि हम वापसी करेंगे.”
राहुल और जडेजा के अलग-अलग चोटों की वजह से वाइजैग टेस्ट से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया है. इन तीनों खिलाड़ियों में से सरफराज के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है चूंकि ये युवा बल्लेबाज पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहा था.
मुंबई के युवा बल्लेबाज के बारे में पठान ने कहा, “सबसे पहले तो टीम में आना जरूरी है तो सरफराज ने लगातार प्रदर्शन किया और सब्र किया. और उनके बारे में काफी बातें हुई थी कि कैसे उन्होंने मेहनत करके अपनी जगह बनाई है. उनके परिवार की कमाल की कहानी है तो पहला स्टेज पार हो गया है. वो टीम में आ गए हैं.”
क्या सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा ये पूछे जाने पर पठान ने कहा, “अब टीम कॉम्बिनेशन की बात है. प्लेइंग इलेवन के पीछे कई फैक्टर्स होते हैं. सीनियर खिलाड़ियों का चोटिल होना, कोहली जैसे महान खिलाड़ी का ना होना. तो टीम मैनेजमेंट को तवज्जो देनी होती है कि किसकी तरफ जाएगें, क्या हम नए खिलाड़ी को इंटरनेशनल स्टेज पर मौका देंगे या फिर थोड़ा इंतजार करेंगे. कई बार ये फैसला आप खिलाड़ी को नेट्स में देखने के बाद लेते हैं. प्रदर्शन तो कर रहा है लेकिन उस लेवल पर कैसे खेल रहा है, उसका व्यव्हार कैसा है.”
हैदराबाद टेस्ट में भारत की हार के पीछे बड़ा कारण मेजबान टीम की खराब बल्लेबाजी थी. पहली पारी में भारतीय टीम के लिए जडेजा, राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारियां खेली थे लेकिन कप्तान के साथ शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे थे. हालांकि मैच के चौथे दिन 231 रनों की पीछा करते हुए कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 202 रन पर ऑलआउट होकर मैच हार गई.
अय्यर और गिल भारत की दोनों पारियों में असफल रहे. इस बारे में पूछे जाने पर पठान ने भारतीय बल्लेबाजों का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “इसमें कोई दो राय नहीं कि दोनों ने पिछले काफई समय से परफॉर्म नहीं किया है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने कभी परफॉर्म नहीं किया. गिल में हम अपना फ्यूचर स्टार देख रहे हैं. उन पर दबाव है लेकिन कोयला दबाव में ही हीरा बनता है.”
बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए पठान ने इस बात का भी जिक्र किया कि हैदराबाद की पिच मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल थी और स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही थी. उन्होंने कहा, “(भारतीय पिचों पर) आखिरी दिन जब आप बल्लेबाजी करते हैं तो स्पिनर और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं लेकिन हम टॉस नहीं जीते थे इसलिए आखिर में बल्लेबाजी करनी पड़ी.”
13 मार्च से शुरू हो रही एशियन क्रिकेट लीग के प्रमोशन के लिए आए पठान ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करने वालों को ईमानदारी दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा, “दुनिया भर में चल रही टी20 लीग को खिलाड़ियों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उनके ऊपर एक लीग को बड़ी ईमानदारी से चलाने की जिम्मेदारी और अगर वो इसे निभाएंगे तो ये बहुत आगे जाएंगी.”
Tags:
Cricket