दुनिया की सबसे महंगी साइकिल! मूड के हिसाब से बदल लेती है कलर, वजन सिर्फ 5 किलो, पर खूबी कार जैसी

नई दिल्‍ली. सुपर बाइक और सुपर कार के इस जमाने में साइकिल को भी सुपर होना पड़ा. आज आपको एक से बढ़कर एक एडवांस टेक्‍नोलॉजी वाली साइकिल बाजार में दिख जाएंगी. इनकी कीमत भी हजारों रुपये में होती है. (World's Most Expensive Cycle) is one of the most expensive cycles in the world. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस साइकिल को सुपर और लग्‍जरी कार बनाने वाली कंपनी बुगाती ने तैयार किया है.
फ्रांसीसी सुपर कार ब्रांड बुगाती ने इस साइकिल को जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो, 2017 में पेश किया था. पीजी बुगाती बाइक (PG Bugatti Bicycle) नाम से लांच की गई यह साइकिल बुगाती की 1,500 हॉर्स पॉवर वाली सुपर कार केरॉन (Chiron) से प्रेरित है. साइकिल में इसी कार की स्‍टाइल दी गई है. इस साइकिल की खूबी जानकर आपको जितना आश्‍चर्य होगा, उससे ज्‍यादा हैरानी कीमत सुनकर होगी.